
आज दिनांक 07-07-2022 को संजय नगर निवासी संजय सिंह मेहरा के घर के अंदर एक सांप चला गया जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग गौला रेंज को दी, सूचना पाकर वन आरक्षी पान सिंह मेहता व वन कर्मी हरीश शर्मा मौके पर पहुँचे । तथा सांप को पकड़कर सुरक्षित अपने साथ ले गए । उन्होंने परिवार के पूछने पर बताया की यह धामन प्रजाति का साँप हैं।
क्या हैं धामन प्रजाति के सांप की विशेषता ?

धामन प्रजाति के सांप आपस में कई घंटे तक लड़ाई लड़ सकते हैं. लड़ाई के दौरान एक-दूसरे से लिपट कर एक-दूसरे का सिर नीचे करने की कोशिश करते हैं. घायल होने व थक जाने पर लड़ाई खत्म हो जाती है. जो सांप हार जाता है वह इलाका छोड़कर चला जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
लालकुआं:- अवैध रूप से लाया जा रहा था 400 कुंतल रेता, वन विभाग ने वाहन किया सीज, चालक फरार…