Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: वन विभाग ने पकड़ा धामन प्रजाति का साँप, जानें क्या होती हैं धामन प्रजाति के साँप की विशेषता…

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 07-07-2022 को संजय नगर निवासी संजय सिंह मेहरा के घर के अंदर एक सांप चला गया जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग गौला रेंज को दी, सूचना पाकर वन आरक्षी पान सिंह मेहता व वन कर्मी हरीश शर्मा मौके पर पहुँचे । तथा सांप को पकड़कर सुरक्षित अपने साथ ले गए । उन्होंने परिवार के पूछने पर बताया की यह धामन प्रजाति का साँप हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा...

क्या हैं धामन प्रजाति के सांप की विशेषता ?

धामन प्रजाति के सांप आपस में कई घंटे तक लड़ाई लड़ सकते हैं. लड़ाई के दौरान एक-दूसरे से लिपट कर एक-दूसरे का सिर नीचे करने की कोशिश करते हैं. घायल होने व थक जाने पर लड़ाई खत्म हो जाती है. जो सांप हार जाता है वह इलाका छोड़कर चला जाता है।

Ad
Ad