टनकपुर- उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते टनकपुर के किरोड़ा बरसाती नाले के उफान पर आ जाने से एक स्कूल बस पार करते समय पलट गई।
गनीमत यह रही कि उस समय बस में केवल चालक और हेल्पपर मौजूद थे, स्कूल बस बच्चों को टनकपुर पूर्णागिरी रोड पर लेने जा रही थी। इस बीच नाला पार करने के दौरान यह हादसा हो गया और बस पलटने के बाद वहां हेल्पर व ड्राइवर बहाव में फंस गये। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर और हेल्पर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस में बच्चे मौजूद होने पर बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि स्थानीय प्रशासन की सूचना पर जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है ।अब तक इस किरोड़ा नाले में कई हादसे हो चुके हैं लोग लंबे समय से यहां पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं लेकिन लोग जान जोखिम में डाल नदी नाले को पार कर रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर बस को नाले को पार कर रहा है जहां लोग वीडियो भी बना रहे हैं गनीमत रही कि बस में कोई स्कूली बच्चे नहीं थे नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के बाद बस का ड्राइवर परिचालक काफी देर तक बस में ही फंसे रहे गनीमत रही कि दोनों जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था इसमें साफ देखा जा रहा है कि स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही है जिसके चलते बस नाले में बह गई।
More Stories
चंपावत:एलटी शिक्षक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए तरसे, इंसाफ के लिए पहुँचे गोलज्यु के धाम…
चम्पावत : सीएम के जाने के बाद उपहार पाने को गोरलचौड़ मैदान में मारामारी, कई महिलाएं बैरंग लौटी…
चम्पावत : सीएम के जाने के बाद उपहार पाने को गोरलचौड़ मैदान में मारामारी, कई महिलाएं बैरंग लौटी…