
चंपावत। एलटी शिक्षक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए तरस गए हैं। परेशान अभ्यर्थी कई जगह गुहार लगा चुके हैं। अब एक चयनित अभ्यर्थी ने इंसाफ के धाम गोल्ज्यू मंदिर में इंसाफ के लिए पत्र अर्पित कर जल्द नियुक्ति की मन्नत मांगी है।
पिछले साल आठ अगस्त को हुई एलटी शिक्षक परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर 2021 को घोषित हुआ था। इस परीक्षा में उत्तराखंड में 1431 अभ्यर्थी चयनित हुए थे लेकिन दस माह बीतने के बावजूद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे चिंतित चयनित युवा शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं।
धनतेरस के दिन एक चयनित अभ्यर्थी दीपक मौनी ने इंसाफ के देव गोरलदेव के दरबार में पत्र अर्पित कर नियुक्ति के लिए गुहार लगाई है। पत्र में चयनित अभ्यर्थी दीपक सिंह बिष्ट, ख़िलानंद जोशी, मोहित पांडेय, त्रिभुवन भट्ट, अमित कुमार, किशोर चंद जोशी के हस्ताक्षर हैं। हालांकि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच की वजह से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी देरी हो रही है। कुछ समय में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की बात कही जा रही है।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO