मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत करते हुए कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। देवभूमि में आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तर पर एक व्हाट्सप्प ग्रुप भी बनाया गया है और वे स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं। उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन की भी सराहना की। इस दौरान विधायक श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…