दूरगामी नयन डेस्क
लालकुआं। बारह साल बाद लालकुआं के गरीबों को उत्तराखंड सरकार द्वारा सौ आवास वितरित किए गए। लालकुआं की बसासत के सौ साल बाद पहलीबार लालकुआं के गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बारह साल इंतजार करने के बाद एमएलए डा. मोहन बिष्ट के हाथों गरीबों को मकान की चाबी नसीब हुई। बारह साल पहले जिन सौ लोगों ने अपना नाम दर्ज करवाया था उसमें से कुछ मर गए तो कुछ लालकुआं से चले गए। बारह साल पुरानी सूची में से कुल सत्ताईस लोग ही मकान की चाबी ले सके। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा ये उनका सौभाग्य है कि उनके हाथ से गरीबों को मकान की चाबी दी गई है। इस अवसर पर चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, ई ओ सुश्री पूजा ने एमएलए डा. मोहन बिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके कार्यकाल में मकान वितरित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…