
दूरगामी नयन डेस्क
लालकुआं। बारह साल बाद लालकुआं के गरीबों को उत्तराखंड सरकार द्वारा सौ आवास वितरित किए गए। लालकुआं की बसासत के सौ साल बाद पहलीबार लालकुआं के गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बारह साल इंतजार करने के बाद एमएलए डा. मोहन बिष्ट के हाथों गरीबों को मकान की चाबी नसीब हुई। बारह साल पहले जिन सौ लोगों ने अपना नाम दर्ज करवाया था उसमें से कुछ मर गए तो कुछ लालकुआं से चले गए। बारह साल पुरानी सूची में से कुल सत्ताईस लोग ही मकान की चाबी ले सके। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा ये उनका सौभाग्य है कि उनके हाथ से गरीबों को मकान की चाबी दी गई है। इस अवसर पर चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, ई ओ सुश्री पूजा ने एमएलए डा. मोहन बिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके कार्यकाल में मकान वितरित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बिंदुखत्ता भाजपा मंडल का विस्तार हुआ! पढ़ें किस किसने दी बधाई…
ब्रेकिंग न्यूज: वित्त आयोग की टीम ने सुनी जनता की समस्या! पढ़ें लोगों ने क्या बताई समस्या…
ब्रेकिंग न्यूज: आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…