Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बारह साल में 73 गरीब लापता! पुराने 27 लोगों को हुआ घर नसीब! पढ़ें खास रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

लालकुआं। बारह साल बाद लालकुआं के गरीबों को उत्तराखंड सरकार द्वारा सौ आवास वितरित किए गए। लालकुआं की बसासत के सौ साल बाद पहलीबार लालकुआं के गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बारह साल इंतजार करने के बाद एमएलए डा. मोहन बिष्ट के हाथों गरीबों को मकान की चाबी नसीब हुई। बारह साल पहले जिन सौ लोगों ने अपना नाम दर्ज करवाया था उसमें से कुछ मर गए तो कुछ लालकुआं से चले गए। बारह साल पुरानी सूची में से कुल सत्ताईस लोग ही मकान की चाबी ले सके। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कहा ये उनका सौभाग्य है कि उनके हाथ से गरीबों को मकान की चाबी दी गई है। इस अवसर पर चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, ई ओ सुश्री पूजा ने एमएलए डा. मोहन बिष्ट को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके कार्यकाल में मकान वितरित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...