सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने राज्य के सभी निगम और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। औद्योगिक विकास सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से इस संदर्भ में आदेश कर दिए गए हैं। पांचवें वेतनमान, छठे वेतनमान और सातवें वेतनमान के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग-अलग दर से महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। सरकार के इस आदेश के बाद पेयजल निगम, जल संस्थान, परिवहन निगम, जीएमवीएन, केएमवीएन और वन निगम आदि निगम और उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। सरकार ने 31 मई 2022 को राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश किए थे। इसके बाद अब निगम और उपक्रम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया गया है। महंगाई भत्ते का लाभ एक जनवरी 2022 से मिलेगा।
किसका कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
सचिव उद्योग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 13 प्रतिशत बढ़ाते हुए 368 से बढ़ाकर 381 प्रतिशत प्रतिमाह किया गया है। जबकि छठवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता सात प्रतिशत बढ़ाते हुए 196 से 203 प्रतिशत प्रतिमाह किया गया है। सातवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाकर 31 से 34 प्रतिशत प्रतिमाह कर दिया है।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…