हल्द्वानी। मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जनपद नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में बंदोबस्त व चकबंदी की प्रगति का पावर प्वाइंट के माध्यम से विस्तृत जानकरी ली। मण्डलायुक्त श्री रावत ने कहा कि बन्दोबस्त मे नैनीताल जनपद में ढिकुली ग्राम का काफी समय सेे मामला लम्बित है, साथ ही रूद्रपुर के कुछ गावं भी बन्दोबस्ती के मामले लम्बित हैं, उन्होने कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा चकबंदी के बारे में हर गांव के बारे में कार्य प्रगति बतायें, ताकि हर ग्रामवासी को समय से इसका लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होने चकबंदी अधिकारियों को समय से कार्य करने के साथ ही प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कार्य समय के भीतर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी बन्दोबस्त प्रत्यूष सिह,सहायक प्रभारी अधिकार बन्दोबस्त मनीष कुमार के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…