

हल्द्वानी। जनपद प्रभारी/ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल एवं युवा मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार की सायं इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टेडियम को कार्यदायी संस्था से खेल विभाग को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत स्टेडियम स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कुछ सामग्री यहां पड़ी हुई है जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की सामग्री को शिफ्ट करने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि स्टेडियम में जल्द से जल्द खेल सुचारू कर दिया जायेगा। जिन मानकों के अनुसार अपेक्षा की गई है उन मानकों के परीक्षण के उपरान्त हैंडओवर किया जायेगा। उन्होनेे कहा कि आने वाले समय मे युवा खिलाडी जो लोग फौज की तैयारी कर रहे हैं उनके लिये यह स्टेडियम अभ्यास हेतु अनुकूल हैै। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, सीओ शान्तनु पराशर, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला क्रीडा अधिकारी राशिका सिद्विकी, के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…