Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ: CPP के सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई जबरदस्त झड़प ,धक्का मुक्की के साथ चले हाथ, लगाए यह आरोप…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। श्रमिकों को सेंचुरी पेपर मिल से निकालने का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे युवाओं और उनके समर्थकों ने सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य द्वार के समक्ष मिल प्रबंधन को ज्ञापन देने मिल परिसर में जाने की जिद करने के दौरान मिल सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई इस दौरान कोतवाली पुलिस कर्मियों को बीच-बचाव कराने में पसीने छूट गए इस दौरान मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई लोग जख्मी हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन पर एक दर्जन स्थानीय युवाओं को बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए आंदोलनरत प्रदर्शनकारी ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य द्वार के समक्ष ज्ञापन देने के उद्देश्य से पहुंचे इस दौरान जनसभा की गई, जिसमें कई कांग्रेसी नेताओं सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। जैसे ही ज्ञापन देने की बात आई तो मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री और सुरक्षा अधिकारी पीएस धोनी ज्ञापन लेने पहुंचे, इस पर आंदोलनकारी आक्रोशित हो उठे उनका कहना था कि वह मिल प्रबंधन में से किसी वरिष्ठ अधिकारी को ही ज्ञापन सौंपेंगे। इतना कहकर वह मिल के मुख्य द्वार से भीतर घुसने का प्रयास करने लगे, इसी को लेकर दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लगभग आधा घंटे तक जहां सेंचुरी मिल के सुरक्षाकर्मी आंदोलनकारियों को बाहर की ओर को धकेलते वही आंदोलनकारी मिल के भीतर घुसने को तत्पर हो रहे थे, और मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों के भी दोनों को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। आधा घंटे बाद जब मिल के प्रबंधक एसके बाजपेई मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारी शांत हुए। सेंचुरी मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया, तथा मिल के सुरक्षा अधिकारियों से अत्यधिक अभद्रता कर मारपीट की। तथा उनके कपड़े फाड़ दिए। जिन अधिकारियों को चोट आई है उनमें मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री, सुरक्षा अधिकारी पीएस धोनी, और अश्वनी मिश्रा जख्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों ने उक्त अधिकारियों पर लात घूसे चला दिए।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...