Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आजादी के बाद जनता को ना बोनस मिला और ना एरियर मिला! कर्मचारी और नेताओं ने बांट लिया गरीबों का बोनस और एरियर! गरीब गरीब होता गया और अमीर अमीर होता गया! किसको मिली आजादी और किसके सपनों पर लगे पर पढ़ें जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो

नई दिल्ली।

आजादी के बाद भारत में जितनी भी सरकारें बनी सबने कहा हमने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया! किसी ने भी आज तक लाभ% नहीं बताया क्यों ? विचारणीय है छोटा सा कारोबार होता है वह भी हर साल अपने कर्मचारी को एरियर और बोनस का वितरण करता है! लेकिन पिछत्तर साल से सरकारें चल रही हैं किसी सरकार ने जनता को बोनस और एरियर नहीं दिया बेशक कर्मचारी को दिया लेकिन आम गरीब को किसी तरह का बोनस और एरियर किसी सरकार ने नहीं दिया! आजादी के बाद भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम से समानता क्यों नहीं आई ? देश की बात होती है लेकिन उस गरीब को भुला दिया जाता है जिसके दम पर राज काज चल रहा होता है! आज देश की जनता ये जानना चाहती है कि आजादी के बाद गरीब गरीब क्यों होता चला गया और अमीर अमीर कैसे होता गया ? लूट की संस्कृति को बढ़ावा किसने दिया! देश आज समान नागरिक समान अधिकार चाहने लगा है! आजादी का सच्चा जश्न मनाया जाता रहा है लेकिन जन गण की सिर्फ बात होती रही जो फिर पंद्रह अगस्त को दोहराई जायेगी लेकिन इस जश्न का बोनस एरियर गरीब को आज तक क्यों नहीं मिला! लोकतंत्र की मालिक को तो कुछ भी नहीं मिला नौकर चाकर मालामाल हो गए ? आजादी का असली जश्न उस दिन सच्चा होगा जिस दिन से सरकारें हर साल जश्न से पहले बोनस और एरियर गरीब सामान्य को देगी! आजादी के बाद सरकार ने जनता को हर साल कुछ दिया होता सहकारिता की तर्ज पर जनता का हिस्सा दिया होता तो आज सड़कों पर बच्चे भीख मांग नहीं रहे होते! आजादी के बाद भारत में जितनी तेज भ्रष्टाचार ने जन्म लिया और लूट का राज चला उतना विकास का चला होता तो हालत कुछ और होती! यहां आजादी के बाद जिस तरह की बुनियाद पड़ी वह जन्म से ही विवादित हो गई थी! आजादी के बाद जो तांडव देश के गरीब ने नेताओं का जो देखा उसी का परिणाम है आज आठ साल में विपक्ष का दम निकल गया! कांग्रेस आज सत्ता से कोसों दूर कुछ धर्म विश्वास लोगों तक सीमित होती जा रही है क्यों ? कहावत है दादा के कर्मों की सजा नाती पोतों को भुगतनी होती है ? भारत बदल रहा है इसलिए हर घर से एक को रोजगार की गारंटी सरकारों को करनी चाहिए जिससे आजादी का लाभ हर घर तक पहुंच सकेगा। देश में तिरंगा लहरा रहा है इस अभियान में गरीब को बोनस एरियर की समस्या को संजो कर सबको मिलकर हर गरीब का कल्याण करना है! अब कुछ शरारती लोग गरीबों के बच्चे ले जाकर उनसे मजदूरी में भीख मंगवाने का धंधा तक गरीबी की आड़ में कर रहे हैं! हर घर हम बिजली देते हैं और पानी देते हैं फिर रोजगार क्यों नहीं दिया जा सकता ? इस नियत में जिस दिन सरकारें सुधार कर लेंगी और समान नागरिक समान अधिकार नीति लाए बिना ये सब संभव नहीं है! आरक्षण गरीब को मिले प्रतिभा को दिया जाना चाहिए यही न्याय है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर की भर्ती 11 से होगी! संपर्क करें हेल्प लाइन नंबर पर...