Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

दो दिन मनाया जायेगा आजादी का अमृत महोत्सव! पढ़ें कहां होंगे कार्यक्रम…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा आगामी 13 और 14 अगस्त को हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में राज्यमंत्री अजय भट्ट होंगे। आज पत्रकारों से बात करते हुए विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी के 75 वें वर्षगांठ को मनाने के लिए 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 75 सप्ताह का “आजादी का अमृत महोत्सव” के जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जिन्होंने अपना योगदान और बलिदान दिया है उनके प्रति हम अधिक जानकारी प्राप्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें ।इसके अलावा इससे उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आज की पीढ़ी को जानने का भी मौका मिलेगा जिनके बारे में आमतौर पर जानकारी कम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की किताब ” रिमेंबरिंग उनसँग हीरो” में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके इंडियन नेशनल आर्मी के योगदान के बारे में चर्चा है। उन्होंने कहा कि आम जनता भी उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी सरकार तक पहुंचा सकती है जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को कम पता है इसके लिए वह भारत सरकार की वेबसाइट amritmahotsav.mygov.in पर अपनी जानकारी दे सकते हैं ।उन्होंने यह भी कहा कि हल्द्वानी में 13 और 14 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में विद्वान वक्ताओं के उद्बोधन के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा नृत्य ,संगीत, वाद- विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।हल्द्वानी के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत सरकार की एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं की झांकी होगी।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...