Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

परीक्षा भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई करे! आम आदमी पार्टी ने दिया धरना! पढ़ें किन मांगों को लेकर दिया धरना…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आदमी आदमी पार्टी नैनीताल जिला इकाई द्वारा तिकोनिया स्थित खुशीराम पार्क में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग एक सुर में उठाई गई। क्योंकि वर्तमान जांच एसटीएफ के माध्यम से की जा रही है जो कि वर्तमान राज्य सरकार के अधीनस्थ विभाग है। जैसा कि अभी तक 22 गिरफ्तारियां से स्पष्ट हुआ है कि इस घोटाले के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं और जांच धीरे-धीरे सचिवालय से होते हुए वर्तमान सरकार के चुने हुए विधायकों की तरफ इशारा कर रही है तो ऐसे में लाजमी है कि एसटीएफ आगे की कार्यवाही में पक्षपात पूर्ण रवैया इख्तियार करें।उत्तराखंड राज्य का निर्माण जिन सपनों को बुनकर किया गया था वह आज वर्तमान में पूरी तरह से चकना चूर होते प्रतीत हो रहे हैं। जहां लगातार उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।समस्त आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने एक सुर में यह मांग की कि भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो तथा सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो।कार्यकर्ताओं ने मांग की है की सीबीआई, ईडी एवं इनकम टैक्स स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग केंद्र सरकार तत्काल बंद करें।वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि उपरोक्त मांगों पर अगर तत्काल अमल नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन/ प्रशासन की होगी।एक दिवसीय धरने में मुख्य रुप से शीशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित जोशी मीडिया प्रदेश प्रभारी, अब्दुल कादिर अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती मंजू तिवारी महिला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, चंद्रशेखर पांडे प्रदेश संगठन सचिव, हेम आर्या प्रदेश संगठन सचिव, विनीत ब्लूटिया जिला अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार वरिष्ठ उप-जिलाध्यक्ष, माया दुबे जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, हर्ष सिरोही, यूथ जिलाध्यक्ष, श्रीकांत खंडेलवाल, कौशल पाठक जिला सचिव, राजवीर भुल्लर जिला कार्यकारिणी सदस्य, दीप पांडे, शानू खान, नजाकत हुसैन, अनीस अहमद एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

Ad
Ad