बिंदुखत्ता। लालकुआं विधानसभा का सबसे बड़ा वोट बैंक गौला नदी से कैसे सुरक्षित रहे! इसके लिए बड़े स्तर पर निर्णय लेने की जरूरत है। लोगों का कहना है करीब दो सौ करोड़ की कार्य योजना से कम में काम चलने वाला नहीं दिख रहा है। हाथी कारीडोर के नाम पर जो भू भाग नदी का खनन से वंचित रखा गया, राज्य बनने के बाद उससे लगभग डेढ़ किलोमीटर तक नदी में बांध बन गया है जिससे बिंदुखत्ता के इंद्रा नगर से शीशम भुजिया तक तटीय भाग नदी के निशाने पर हैं। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने अपनी कोशिश के चलते चैनल खुदवाया लेकिन चैनल फिर से दो जगह से टूट गया है और कहीं नदी आई तो फिर पानी इंद्रा नगर से गांवों में घुस सकता है। विधायक ने बचाव के लिए आदेश दिए हैं सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन दिया है लेकिन चैनल जहां टूट गया है वहीं बचाव के लिए मजबूत ठोकरों की जगह कट्टों में आरबीएम भरकर दो लाइन लगाकर कार्यदाई संस्था गायब है। चैनल टूटने से नदी का पानी तेजी के साथ गांवों से टकराएगा और तेजी से भू कटाई करेगा। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा है उन्होंने बचाव कार्य शुरू करने के लिए सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपा है इसलिए विभाग समय पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करे। जनता में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या कट्टों में आरबीएम भरकर गौला नदी से भू कटाई रुक जायेगी। लोग कहते हैं सरकार व प्रशासन समय रहते बचाव के लिए पहल करें जिससे हजारों लोग इससे बच सकें। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि वह इस मामले को लेकर चिंतित हैं जल्द ही हल निकाला जाएगा। लोगों को उम्मीद है कि विधायक डॉ मोहन बिष्ट जनता की हर समस्या का हल निकालेंगे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…