हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) रामनगर ने बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई मानकों में बदलाव किए हैं। जहां हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास जैसे कई विषयों में आतंरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) सिस्टम लागू किया गया है वहीं, बोर्ड परीक्षा में अब वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या भी बढ़ाकर 20 कर दी गई है। इसी तरह बोर्ड ने प्रैक्टिकल के मानकों में दो अहम और बेहद जरूरी बदलाव किए हैं। पहला तो ये कि, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल के अंक अब केवल बाह्य परीक्षक ही नहीं देंगे बल्कि, संबंधित स्कूल के विषयाध्यापक/आतंरिक परीक्षक भी नंबर देंगे। दोनों के बीच अंकों का विभाजन 50-50 किया गया है। वहीं, व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों को प्रैक्टिकल के दिन अब 5 अंक की विषय आधारित लिखित परीक्षा भी देनी होगी।बोर्ड के शोध अधिकारियों के अनुसार अब तक बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल के लिए दूसरे स्कूलों से बाह्य परीक्षक बुलाया जाता है। जो कि वाइवा और प्रैक्टिकल वर्क के आधार पर परीक्षार्थियों को अधिकतम 30 अंक प्रदान करता है। इसमें पास होने को न्यूनतम 10 अंक की जरूरत होती है। कई बार शिकायत रहती है कि बाह्य परीक्षक द्वारा छात्र को जानबूझकर कम अंक प्रदान किए गए। इसी को देखते हुए अब प्रैक्टिकल अंकों को बाह्य और आतंरिक परीक्षक के बीच 15-15 अंक में बांट दिया गया है। आसान भाषा में समझें तो भूगोल और भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिकल 30-30 अंक का होगा। जहां भूगोल विषय के प्रैक्टिकल में बाह्य परीक्षक ‘डेटा का प्रसंस्करण और विषयगत मानचित्रण’ में 10 अंक और वाइवा वॉइस में 5 अंक दे सकेगा वहीं, आंतरिक परीक्षक या विषयाध्यापक सर्वेक्षण, प्रैक्टिकल रिकॉर्ड बुक और सतत मूल्यांकन (इकाई परीक्षण) के 5-5 अंक यानी कुल 15 अंक दे सकेगा। इसी तरह की व्यवस्था भौतिक विज्ञान विषय में भी लागू होगी।
“बोर्ड परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित कई मानकों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए गए हैं। प्रश्नपत्रों में वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है, कई विषयों में आंतरिक मूल्यांकन पद्धति की शुरुआत की गई है। 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल में भी अब बाह्य के साथ-साथ आंतरिक परीक्षक द्वारा अंक दिए जाने की भी व्यवस्था बनाई गई है। ये सभी बदलाव सत्र 2022-23 से लागू हो जाएंगे।”
– शैलेंद्र जोशी, शोध अधिकारी, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद
More Stories
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…