देहरादून। शहीदों की भूमि के दो लाल शहादत का मानो बदला लेने सियासत में आ गए हैं! शहीदों की भूमि खटीमा के दो लाल मानो उत्तराखंड के युवाओं को न्याय दिलाने आए हैं! सीएम पुष्कर धामी जहां खटीमा से हैं वहीं नेता विरोधी दल भुवन कापड़ी भी खटीमा से हैं! सीएम पुष्कर धामी ने कहा है वह शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए काम करेंगे इस दिशा में वह आगे बढ़ते दिखाई भी दे रहे हैं क्योंकि राज्य बनने के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने भर्ती घोटाले को गंभीरता से लिया है वहीं दूसरी ओर नेता विपक्ष भी पहली बार भर्ती घोटाले को लेकर अदालत तक पहुंचे हैं 22 सालों में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को पर लगने की उम्मीद जगी है।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…