लालकुआं। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है। इसी कड़ी में यहां तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने बिंदुखत्ता काररोड में छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक के गोदाम का भंडाफोड़ किया टीम ने मौके से भारी मात्रा में डिस्पोजल सामग्री और पॉलीथिन जब्त की।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गुरुवार की शाम यहां काररोड बिंदुखत्ता में तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार और उपनिरीक्षक बलवंत कंबोज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक के अवैध गोदाम का खुलासा किया।
टीम ने मौके से कई कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास और पॉलिथीन बरामद की। प्रशासन की इस कार्रवाई से प्लास्टिक के अवैध व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक इस अवैध गोदाम का संचालक हाथीखाना निवासी टिंकू उर्फ मोनू जो मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी टीम में तहसीलदार सचिन कुमार कोतवाली के उपनिरीक्षक बलवंत कंबोज , कॉन्स्टेबल तरुण मेहता ,हरीश पुरी के अलावा नगर पंचायत कर्मी सोनू और विजय आदि शामिल रहे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…