हल्द्वानी,मुख्य संवाददाता। जिले में पटवारियों की भारी कमी के चलते उन्हें दोहरे काम का बोझ वहन करना पड़ता है। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में 9 पटवारी के पद कम होने के कारण दूसरे पटवारियों को इस बोझ को वहन करना पड़ता है। फिलहाल पटवारियों ने अतिरिक्त काम का बहिष्कार किया हुआ है। बावजूद इसके उन पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। सदर पटवारी दीपक टम्टा इसका उदाहरण हैं। उन्हें हर रोज 200 से अधिक फाइलों का निपटारा करना पड़ रहा है।हल्द्वानी तहसील में कार्य करने वाले सदर पटवारी दीपक टम्टा बताते हैं कि आजकल प्रमाण पत्र बनाने की सारी कार्यवाही ऑनलाइन संपन्न होती है। नए पटवारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर वह अतिरिक्त काम का बहिष्कार कर रहे हैं। राज्य में पटवारियों की नियुक्ति के बाद ही पटवारियों को दोहरे काम के बोझ से मुक्ति मिल सकेगी।
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…