
हल्द्वानी,मुख्य संवाददाता। जिले में पटवारियों की भारी कमी के चलते उन्हें दोहरे काम का बोझ वहन करना पड़ता है। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में 9 पटवारी के पद कम होने के कारण दूसरे पटवारियों को इस बोझ को वहन करना पड़ता है। फिलहाल पटवारियों ने अतिरिक्त काम का बहिष्कार किया हुआ है। बावजूद इसके उन पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। सदर पटवारी दीपक टम्टा इसका उदाहरण हैं। उन्हें हर रोज 200 से अधिक फाइलों का निपटारा करना पड़ रहा है।हल्द्वानी तहसील में कार्य करने वाले सदर पटवारी दीपक टम्टा बताते हैं कि आजकल प्रमाण पत्र बनाने की सारी कार्यवाही ऑनलाइन संपन्न होती है। नए पटवारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर वह अतिरिक्त काम का बहिष्कार कर रहे हैं। राज्य में पटवारियों की नियुक्ति के बाद ही पटवारियों को दोहरे काम के बोझ से मुक्ति मिल सकेगी।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…