Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अब नहीं होती सात दिन वाली बारिश! श्राद्ध पक्ष में जमकर बरसे मेघ…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। श्राद्ध पूर्णिमा के दिन बरसात ने जमकर लोगों को राह चलते भिगोया। आज से पितृ पक्ष प्रारंभ होने पर बरसात को शुभ माना जाता है। कहावत है कि पहले श्राद्ध पक्ष में सात दिन तक लगातार बारिश हुआ करती थी इसे श्राद्ध के झड़ कहा जाता था। कुछ समय से जलवायु परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है कि अब पहले जैसे सात दिन वाले झड़ गायब हो गए हैं। सात दिन तक लगातार बारिश होने वाला समय बदल गया है अब एक दिन ढंग से बारिश हो जाती है तो हाय तोबा मच जाती है। हिंदू धर्म में श्राद्ध पक्ष का बड़ा महत्व है। पितरों को याद करने के लिए ही श्राद्ध पक्ष बना है। पितरों को तर्पण विधि के साथ जो कुछ दिया जाता है वो उन तक पहुंच जाता है ये परंपरा है। सोलह दिन तक हर हिंदू शाकाहारी भोजन लेता है और जो नहीं लेता उसे भी प्रयास करना चाहिए ये विधान कहता है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...