
उत्तराखंड पुलिस ने यूपी से एक शख्स को गिरफ्तार किया तो बड़ा खुलासा यह हुआ कि पहाड़ में एटीएम क्लोनिंग के ज़रिये खातों से रकम चोरी की गई थी. दूसरी बड़ी बात यह भी सामने आई कि बेरोज़गारी से तंग आकर आरोपी ने इस फ्राॅड का रास्ता चुना था.
अल्मोड़ा-. पहाड़ों में चोरियों की नयी-नयी तरकीबें देखने और सुनने को मिल रही हैं. शातिर चोर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. आपके एटीएम की क्लोनिंग करके आपके खाते से पूरा पैसा गायब हो सकता है. जी हां, पूरा मामला हम आपको इस खबर में बताते हैं. मामला असल में चार साल पुराना है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब जाकर हुई है. उत्तराखंड पुलिस ने दबिश देकर उत्तर प्रदेश से गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया तो पूरा मामला भी खुला और इस तरह की धोखाधड़ी के कारण का खुलासा भी हुआ.अल्मोड़ा में साल 2018 में एटीएम क्लोनिंग का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी लोगों के एटीएम की क्लोनिंग कर उनके खातों से पैसे साफ कर दिए गए थे. जिनके साथ एटीएम क्लोनिंग हुई, उन्हें पहली बार कुछ भी समझ में नहीं आया कि उनके खाते से रुपए कहां और कैसे कट रहे हैं. जब सूचना अल्मोड़ा पुलिस को मिली तो पता चला कि अल्मोड़ा में एटीएम क्लोनिंग हुई है. यह एटीएम क्लोनिंग क्या होती है? यह भी आपको बताएंगे लेकिन इससे पहले ज़रा आरोपी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानिए.विज्ञापनइस मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम नवनीत शुक्ला है. नवनीत यूपी के गौंडा ज़िले के मनकापुर जनपद के सिसुवा गांव का रहने वाला है. अल्मोड़ा पुलिस ने बताया नवनीत बीएड और एमएड तक की शिक्षा हासिल कर चुका है लेकिन नौकरी न मिलने की वजह से बेरोज़गारी से तंग आकर उसने जालसाज़ी का रास्ता चुना. एटीएम क्लोनिंग के ज़रिये उसने लोगों के खातों से रकम चुराना शुरू किया.
आखिर क्या होती है एटीएम क्लोनिंग?
शातिर चोर एटीएम मशीन में कैमरा आदि लगा देते हैं. आपके कार्ड की जानकारी और पासवर्ड उन्हें मिल जाता है. इसके अलावा ये लोग किसी बहाने आपका कार्ड मांग कर एक डिवाइस में स्वैप करके उसका क्लोन भी तैयार कर सकते हैं. इस तरह के फ्राॅड से बचने के लिए आप एटीएम की मशीन से रुपये निकालने से पहले ठीक तरह से देख लें कि वहां कोई और अनावश्यक उपकरण तो नहीं है. साथ ही, अपने कार्ड को अज्ञात लोगों को न दें।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरु! पढ़ें शैक्षिक समाचार…
ब्रेकिंग न्यूज: पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न! पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी अपडेट…देखें (वीडीओ)
ब्रेकिंग न्यूज: चरस तस्कर को दस साल की सश्रम सजा और एक लाख का जुर्माना! पढ़ें कितनी चरस थी आरोपी के पास…