Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

धामी सरकार ने नशे के खिलाफ भरी हुंकार! एसटीएफ की तर्ज पर गठित हो नशा विरोधी फोर्स! पढ़ें उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर टिप्पणी!जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो

दूरगामी नयन डेस्क

लक्सर /हरिद्वार। जहरीली शराब पीकर मरने की पुष्टि होने के बाद सीएम पुष्कर धामी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए आबकारी निरीक्षक सहित कुल डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बताते चलें। पंचायत चुनाव को लेकर इस क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। दोनों दलों में टिकट को लेकर तनातनी भी चल रही है। बताया जाता है मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां चुनाव बाज जमकर शराब बांट रहे हैं इसी के चलते साजिश बतौर सरकार पर दाग लगाने की सुनियोजित योजना का ये हिस्सा माना जा रहा है। यूं तो उत्तराखंड आजकल नशे का विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है! हर शहर, हर गांव, है कस्बे तक तरह तरह का नशा लोगों को अपने जाल में फंसाकर युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। आबकारी विभाग है तो सही लेकिन उसके पास स्टाफ की कमी, संसाधन का अभाव है! अब बात करें पुलिस की! एक नाई कहां कहां जाई! किसी के पेट में जोर का दर्द हो जाए तो पुलिस, चोरी हो पुलिस, वीआईपी सुरक्षा पुलिस, दुर्घटना हो पुलिस, अपनी मर्जी से भी कोई भाग जाए तो पुलिस, कोई कब्जा करे पुलिस, आंदोलन हो पुलिस, हर काम पुलिस के जिम्मे होने से भी काम ठीक नहीं हो रहा है। नशे के खिलाफ एक अलग फोर्स एनएसजी कमांडो की तर्ज पर गठित किए बिना हवा में हाथ पैर मारने जैसा है। पुलिस को मालूम है जब उसे ही करना है तो वह अपने हिसाब से चलने लगती है! हर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार हो रहा है पुलिस को सब मालूम होता है उसके बाबजूद कारोबार चलता है! आबकारी पुलिस के पास स्टाफ है तो गाड़ी नहीं है! गाड़ी है तो तेल के लिए पैसे नहीं है! नशे के खिलाफ धरातल पर सच्चाई के साथ काम करने की मनसा हो तो नशे के समूल नाश के लिए एक नई फोर्स बने! हर विभाग से चार चार कर्मचारी छंट कर आएं और एक फोर्स बने जिसका काम एनडीपीएस एक्ट को देखना हो और वह ईमानदार पहल करे एसटीएफ की तरह तो कई सफेदपोश इस कारोबार में जुटे मिलेंगे! कुर्ते पैजामे की आड़ में नशे का गोरख धंधा उत्तराखंड को बरबाद कर रहा है। ये हाल चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा पूरे उत्तराखंड में सेना और पुलिस लायक युवा नहीं रह जायेंगे। बेहद चिंता का विषय है। हरिद्वार कांड के बाद सीएम पुष्कर धामी सरकार कुछ करेगी ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...