दूरगामी नयन डेस्क
लक्सर /हरिद्वार। जहरीली शराब पीकर मरने की पुष्टि होने के बाद सीएम पुष्कर धामी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए आबकारी निरीक्षक सहित कुल डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बताते चलें। पंचायत चुनाव को लेकर इस क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। दोनों दलों में टिकट को लेकर तनातनी भी चल रही है। बताया जाता है मतदाताओं को रिझाने के लिए यहां चुनाव बाज जमकर शराब बांट रहे हैं इसी के चलते साजिश बतौर सरकार पर दाग लगाने की सुनियोजित योजना का ये हिस्सा माना जा रहा है। यूं तो उत्तराखंड आजकल नशे का विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है! हर शहर, हर गांव, है कस्बे तक तरह तरह का नशा लोगों को अपने जाल में फंसाकर युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है। आबकारी विभाग है तो सही लेकिन उसके पास स्टाफ की कमी, संसाधन का अभाव है! अब बात करें पुलिस की! एक नाई कहां कहां जाई! किसी के पेट में जोर का दर्द हो जाए तो पुलिस, चोरी हो पुलिस, वीआईपी सुरक्षा पुलिस, दुर्घटना हो पुलिस, अपनी मर्जी से भी कोई भाग जाए तो पुलिस, कोई कब्जा करे पुलिस, आंदोलन हो पुलिस, हर काम पुलिस के जिम्मे होने से भी काम ठीक नहीं हो रहा है। नशे के खिलाफ एक अलग फोर्स एनएसजी कमांडो की तर्ज पर गठित किए बिना हवा में हाथ पैर मारने जैसा है। पुलिस को मालूम है जब उसे ही करना है तो वह अपने हिसाब से चलने लगती है! हर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार हो रहा है पुलिस को सब मालूम होता है उसके बाबजूद कारोबार चलता है! आबकारी पुलिस के पास स्टाफ है तो गाड़ी नहीं है! गाड़ी है तो तेल के लिए पैसे नहीं है! नशे के खिलाफ धरातल पर सच्चाई के साथ काम करने की मनसा हो तो नशे के समूल नाश के लिए एक नई फोर्स बने! हर विभाग से चार चार कर्मचारी छंट कर आएं और एक फोर्स बने जिसका काम एनडीपीएस एक्ट को देखना हो और वह ईमानदार पहल करे एसटीएफ की तरह तो कई सफेदपोश इस कारोबार में जुटे मिलेंगे! कुर्ते पैजामे की आड़ में नशे का गोरख धंधा उत्तराखंड को बरबाद कर रहा है। ये हाल चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा पूरे उत्तराखंड में सेना और पुलिस लायक युवा नहीं रह जायेंगे। बेहद चिंता का विषय है। हरिद्वार कांड के बाद सीएम पुष्कर धामी सरकार कुछ करेगी ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…