Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पिथौरागढ़:नेपाल में बादल फटने से उत्तराखंड में मची तबाही, 50 से ज्यादा मकान पानी में डूबे,1 महिला की हो गयी है मौत, जाने कितना हुआ नुकसान…

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद अंतर्गत धारचूला के ग्राम राथीं खोतिला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिसमें एक महिला की मौत के साथ ही 50 से ज्यादा मकान जलभराव के कारण डूब गए हैं। वहीं नेपाल के लस्का गधेरे में भी बादल फटने से नेपाल क्षेत्र में भी काफी नुकसान की खबर है। कई मकान पानी के तेज बहाव में जमीदोज हो गए है। धारचूला से मकानों के तास के पत्तो की तरह पानी मे बहने की भयानक वीडियो सामने आया है। साथ ही काली नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे मकानों के साथ ही गोशालाएं और निर्माण कार्य मे लगी जेसीबी मशीने भी डूब गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  ओझा आप में! फरवरी में इस बार दिल्ली में चलेगी राजनीतिक लू! पढ़ें सम्पादक की अपनी बात...

धारचूला के तल्ला खोतिला गाँव में बादल फटने के कारण हुए जलभराव में 50 मकान ढूब गए हैं। घटना में 65 वर्षीय महिला पशुपति देवी पत्नी मानबहादुर की मौत हो गई है जिसके शव को रेस्क्यू कर लिया गया है । वहीं एलधारा में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण धारचूला के मल्ली बाजार सड़क में पानी और मलबा भर गया है। सड़क पर खड़े कई वाहन भी मलबे की चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल और सीवर लाइन का सचिव सीएम/कमिश्नर ने किया स्थलीय निरीक्षण! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, फायर यूनिट की टीमों द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है तथा उनके खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की जा रही है। धारचूला में काली नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिससे भारत-नेपाल झूलापुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की सूचना भी आ रही है। प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे ना जाने को अलर्ट किया है।

Ad
Ad
Ad
Ad