
बिंदुखत्ता:ठेले में चाउमीन खा रहे युवक पर धारादार हथियार से बिंदुखत्ता निवासी युवक ने हमला बोल दिया। जिसमे उसके सर और हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित की। पुलिस के मुताबिक हेमंत पाठक गत शाम साढ़े 6 बजे गोलगेट के पास ठेले में चाउमीन खा रहा था। तभी बिन्दुखत्ता निवासी एक युवक हेमंत से पुरानी रंजिश को लेकर उलझने लगा। इस दौरान आरोपी युवक ने ठेले में पड़े चाकू से हेमंत पर हमला बोल दिया। जिससे उसके सर और हाथ में चोट आई है। घायल हेमंत को किच्छा अस्पताल ले जाया गया है, जहा उसके सर पर दो टांके आए है, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालाकि पीड़ित द्वारा अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है। सरेआम हुई इस घटना से गोलागेट एवं आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…