


हल्द्वानी। आज हल्द्वानी की सड़कों पर उत्तराखंड के युवाओं का जमावड़ा ये बताने को काफी है कि अब उत्तराखंड का युवा अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो गया है अब उसके हकों पर जो भी डांका डालेगा उसे वह माफ नहीं करेगा! हां और ना के बीच विशाल रैली हल्द्वानी में सीएम पुष्कर धामी सरकार से मांग कर रही है की राज्य बनने के बाद सभी भरतीयों की जांच सीबीआई से करवाई जाए। सर्व दलीय रैली में सीबीआई की मांग और आरोपी नेताओं को जेल भेजने की मांग की जा रही है! समाचार लिखे जाने तक रैली निकल रही थी।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)