Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गौला नदी से जुड़े लोगों ने किया प्रदर्शन! चक्का जाम का एलान! पढ़ें क्या कहा वाहन स्वामियों ने…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौला नदी खनन कार्य से जुड़े आज सैकड़ों लोगों ने हल्द्वानी में प्रदर्शन कर अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया। सैकड़ों वाहन स्वामी आज हल्द्वानी में एकत्र हो गए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वाहन स्वामियों का नेतृत्व करने वाले ईमानदार भाजपा नेता, कांग्रेस नेता सहित सभी दलों के वो लोग शामिल थे जिनका खनन से सम्बन्ध है या वाहन स्वामी, चालक, मजदूर के ठेकेदार सभी मौजूद रहे। वाहन स्वामियों के मुखिया इंदर सिंह बिष्ट ने कहा समतल करने के नाम पर जो खनन का खेल खेला जा रहा है उससे एक दिन खेती के लिए भी धरती तलाशनी पड़ जायेगी। उन्होंने समतलीकरण के पट्टों को बंद करने या नदी की आरबीएम रायल्टी समतलीकरण के पट्टों बराबर करने की मांग की है। इधर सरकार को राजस्व की दरकार है! सरकार को राजस्व की बेहद जरूरत है! स्टोन क्रशर जो नदी का आरबीएम लेकर माल निकाल कर बेचते थे आज उनके रेट आधे हो गए तो उनका इरादा इस बार माल और सस्ता वाहन स्वामियों से खरीदने का दिखता है वरना वह कह सकते हैं हमारी मर्जी हम माल नदी का नहीं पट्टों का सस्ता लेंगे! वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी है अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह नदी में अपने वाहन नहीं डालेंगे! सरकार ने नदी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है देखना होगा वाहन स्वामियों की एकता क्या गुल खिलाती है!

यह भी पढ़ें 👉  योगी को धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार! पढ़ें क्या है पूरा मामला...
Ad
Ad
Ad
Ad