Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सड़क खोदकर छोड़ने पर करें मुकदमा दर्ज, जिसने खोदी सड़क! सीएम के आदेश पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अमल को हुई बैठक

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आज अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका को सड़क खोदकर छोड़ने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण स्थलों से गड्ढों, मलबा इत्यादि का भी तत्काल रूप से निपटारा सुनिश्चित करने की बात कहते हुए सड़क पर मलबा, गड्ढे इत्यादि के पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या पर ट्रैफिक प्लान को प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक बनाने के साथ ही होटल, प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...
Ad
Ad
Ad
Ad