
निवर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट के नेतृत्व में आज बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में एनसीसी सम्मान समारोह-2022 धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यहां प्राचार्य का स्वागत विनय चन्द्र जोशी, ज्योति टम्टा व अमित सचदेव ने शॉल उढ़ाकर किया।

इस अवसर पर प्राचार्य एनएस बनकोटी ने कहा कि एनसीसी से विद्यार्थियों के अंदर अनुशासन और देश प्रेम की भावना जागृत होती है, तथा शारीरिक व मानसिक विकास होता है, साथ ही समाज के प्रति सेवा की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा एनसीसी के माध्यम से विद्यार्थी सेना के साथ साथ आपदा के समय में भी अपनी तत्काल सेवा देने के लिए तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी की विशेष पहचान भी बनती है, और व्यक्तित्व भी विकसित होता है।कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, राजस्थानी, कुमाउनी, गढ़वाली व पंजाबी नृत्य की अनुपम प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में छात्र छात्राएं जमकर थिरके।। कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने अपनी एंकरिंग से शानदार शमां बांधा। इस दौरान कॉमेडी व हास्य की जबरदस्त छटा बिखरी।।कार्यक्रम के अंत मे छात्र संघ उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष हिमांशु जोशी व दीपांशु जोशी ने किया। कार्यक्रम में आरडीसी कैम्प में शामिल विद्यार्थी, 24यूके बटालियन, 78 यूके बटालियन, एयर विंग के बॉयज व गर्ल्स ने अपनी गीत, संगीत व नृत्य की अद्धभुत प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में छात्र नेता ऋतिक साहू, पूर्व छात्र संघ सचिव कौशल जीना, नंदन सिंह नयाल, प्रकाश पांडे, पूर्व सांस्कृतिक सचिव कमल कुढाई, ललित मोहन जोशी, दर्शन सिंह बोरा, पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, समाजसेवी राहुल सोनकर, सोनू कोटलिया, योगिता पांडे, करन पंत, गीता कुंवर, अक्षय कफलटिया सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्तिथ थे।




More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT
उत्तराखंड : नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद, दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार