सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ सैनिक भुवन चंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर। हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई।
उधम सिंह नगर जनपद के शांतिपुरी, जवाहर नगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट पटियाला डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में नायक के पद पर तैनात थे। 19 सितंबर रविवार को वह इंदिरा कैनाल नहर में बह गए थे। आर्मी के काफी सर्च अभियान के बाद मंगलवार को यूनिट द्वारा आर्मी के जवान का शव नहर से बरामद किया था। कल जवान का पार्थिव शरीर जवाहर नगर शांतिपुर पहुंचा। भुवन का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को देख सभी की आंखे नम हो गई। जवान के पार्थिव शरीर के साथ भारत माता की जय, जब तक सूरज चाद रहेगा भुवन तेरा नाम रहेगा… जयकारों के साथ क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस दौरान किच्छा तहसीदार और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की, डिप ऑर्डिनेंस यूनिट पटियाला में तैनात उधम सिंह नगर जवाहर नगर निवासी भुवन चंद्र भट्ट का शव घटना स्थल से 80 किलोमीटर दूर खनौरी शहर के पास नहर से बरामद किया गया।जिसके बाद जवान का पार्थिव शरीर उनके आवास जवाहर नगर लाया गया। जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर क्षेत्र में पहुंचा तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान जवान को देख सभी की आंखे नम हो गई। मृतक जवान भुवन भट्ट को दो माह बाद शादी की पहली सालगिरह में आना था लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। आज उसका शव तिरंगे पर लिपट कर घर आया। भुवन का विवाह 29 नवंबर 2021 को हल्द्वानी की पूजा भट्ट से हुआ था। भुवन भट्ट के पिताजी पूर्व सैनिक हरि दत्त भट्ट तीन कुमाऊ रेजीमेंट से रिटायरमेंट है। बहन खुशी भट्ट हल्द्वानी के निजी बैंक में कार्यरत है। भुवन की मौत से उनके पिता सेवानिवृत्त सैनिक हरीश दत्त भट्ट, मां ईश्वरी देवी ,पत्नी पूजा भट्ट और बड़ी बहन कुसुम भट्ट का रो-रोकर बुरा हाल है । गुरुवार को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में सैनिक भुवन चंद्र भट्ट के पार्थिव शरीर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान सेना के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी ,तमाम जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
मतदान का प्रतिशत शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा चल रहा! पढ़ें लोकसभा चुनाव अपडेट… एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
उत्तराखंड (कार्यवाही):अवैध खनन को लेकर प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई , खनन माफियाओं में मचा हड़कंप…
सावधान :किसी की फेसबुक पोस्ट को लाइक और शेयर करने से पहले हो जाएँ सतर्क ,वरना आप पर भी दर्ज हो सकता है मुकदमा…