हल्द्वानी। नगर निगम सभागार हल्द्वानी में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इसके अलावा उन्होंने आज अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान भी चलाया। इस अवसर पर टीबी उपचाराधीन रोगियों को मंत्री श्री भटट द्वारा पोषण किट भी वितरित किये गये। श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब लोगों के हित में कोई कल्याणकारी योजना बनाई जाती है, तो उसकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार की इन योजनाओं को सफल बनाने के उद्देश्य से आगे आएं। देश में 9 सितंबर को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ शुरू किया गया है। इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की उम्मीद की।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान,कॉपोरेट संस्थान, नि-क्षय मित्र बनकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित उपचाराधीन टीबी रोगियों को स्वेच्छा से एक या अधिक रोगियों को एक से तीन वर्ष के लिए गोद ले सकते हैं। उन्होंने कहा नि-क्षय डिजिटल पोर्टल टीबी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए सामुदायिक सहायता के लिए एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने सभी नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, कॉरपोरेट घरानों, निर्वाचित प्रतिनिधियों आदि से आग्रह किया कि वे नि-क्षय मित्र बनकर आंदोलन का समर्थन करें और जनजागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि कोई भी टीबी से पीड़ित न रहे।श्री भटट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा टीबी रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है ताकि 2025 तक भारत टीबी मुक्त देश बन सके। इसके लिए हम सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि देश इस मिशन में कामयाब हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा डॉट के माध्यम से घर-घर जाकर टीबी रोगियों का दवा का वितरण किया जा रहा। श्री भटट द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में दो टीबी रोगियों को गोद लिया गया, जिसमें मरीज की समय-समय पर देखभाल के साथ ही प्रतिमाह पौष्टिक आहार फ्रूट बास्केट अनाज, दालें, वनस्पति, तेल, मूंगफली, दलिया अंडे आदि दिये जायेंगे साथ ही कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री डा0 अनिल कुमार डब्बू, शंकर कोरंगा, शेमफोर्ड स्कूल के प्रबन्धक दयासागर बिष्ट, दिशा समिति के सदस्य देवेन्द्र बिष्ट द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने कहा नि-क्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक कर Ni-kshay Mitra Registration Form पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा रजिस्ट्रेशन कर नि-क्षय सहायता के लिए रोगियों का चयन कर टीबी रोगियों को मासिक किट देकर सहयोग/मदद प्रदान कर सकते हैं। कार्यक्रम मंे जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, समीर आर्य, साकेत अग्रवाल, शंकर कोरंगा, डा0 अनिल कपूर डब्बू, विनीत अग्रवाल, के साथ ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राजेश ढकरियाल, डा0 मनोज काण्डपाल, डा0 राहुल लसपाल,डा0 हरीश पाण्डे, टीबी सुपरवाइजर प्रमोद भटट आदि मौजूद थे।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…