
नैनीताल। एकीकृत शहरी बुनियादी ढांचे का सौंदर्यकरण के अन्तर्गत यूयूएसडीए द्वारा योजनाओं की प्लानिंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय नैनीताल मे आयोजित हुई। बैठक में ग्रुप लीडर टाटा, कन्सल्टिंग इन्जीनियर्स (टीसीई) हल्द्वानी द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को अब तक किये जा रहे कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्रुप लीडर के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए सर्वे करने के उपरान्त शहर में पानी की निकासी, सीवरेज, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, सड़क निर्माण, पार्क आदि का भलि-भॉति परीक्षण करने के उपरान्त भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्लालिंग बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वन क्षेत्र में जो भी भूमि है उसे सम्बन्धित अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करते हुए भूमि को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने तहसील क्षेत्र में होने वाले कार्यों का प्रस्ताव 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल, जलनिगम, जलसंस्थान, सिंचाई विभाग, नगरनिगम, विद्युत विभाग, दूरसंचार, गैस एजेंसी एवं विभिन्न एजेंसियों के द्वारा अन्डर ग्राउण्ड पाइप एवं तारों का विवरण की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें ताकि शहर के सौंदर्यकरण को सही ढंग सुव्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कार्यदायीं संस्था को सभी कार्यो को समयबद्व रूप से पूर्ण करने के लिए समयनिर्धारित करने के निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, गीतेश गौरव पीआईयू, पेयजल निगम अधिशासी अधिकारी एके कटारिया, परिवहन विभाग सुरेन्द्र बिष्ट, विमल पाण्डे, अधिशासी अधिकारी विद्युत बीएस भट्ट, ईई सिंचाई केएस बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड सिंचाई हल्द्वानी, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी, अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राज्य मार्ग, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान हल्द्वानी के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…