देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सरकार गुस्से में आ गई है और सरकार ने प्रदेश के सभी होटल और रिसोर्ट की जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जितने भी होटल और रिसोर्ट बने हैं उनकी जांच की जाए। सीएम ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वह सभी होटलों और रिसॉर्ट की जांच करें तथा गलत पाए जाने वाले होटल और रिसोर्ट को सील करें। इसके साथ ही भर्ती घोटाले के आरोपी हाकम के रिसार्ट को बुल्डोजर से गिराने के आदेश भी दे दिए हैं। अंकिता हत्याकांड में पटवारी की मिली भगत सामने आने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रदेश में पटवारी व्यवस्था समाप्त करने का मुख्यमंत्री से अनुरोध करा है। अगर यह व्यवस्था समाप्त होती हैं तो अब पुलिस ही पूरे प्रदेश में पटवारी वाला काम भी करेगी। पटवारी अब तहसील का और जमीन का ही काम करेंगे। कानून व्यवस्था अब पुलिस के पास होगी। सीएम पुष्कर धामी सरकार ने अंकिता हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। सीएम ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में कानून का राज चलेगा और अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। सरकार के आदेश के बाद राज्य में होटल और रिसोर्ट सब पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नैनीताल में पांच रिसॉर्ट सील कर दिए हैं। हाकम का आलीशान महल भी गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड को अय्याशी का अड्डा बना रहे अपराधिक लोगों के लिए धामी सरकार ने जिस अंदाज में कदम उठाया है वह स्वागत योग्य कदम कहा जा सकता है। कांग्रेस सरकार में भी कई लड़कियां अंकिता की तरह मार दी गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी भी इस तरह सख्ती नहीं दिखाई। कांग्रेस सरकार के रहते हल्द्वानी के पास मोटाहल्दू में प्रीति शर्मा की भी अपराधियों ने बेरहमी से हत्या की गई, जनता ने लंबा संघर्ष किया था लेकिन आज तक प्रीति शर्मा हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ। कांग्रेस अंकिता हत्याकांड में जिस तरह नजर आ रही है वहीं प्रीति शर्मा की हत्या पर वह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही थी। कांग्रेस धामी सरकार की तर्ज पर चलती तो प्रीति शर्मा को भी न्याय मिलता लेकिन कांग्रेस ने अपराधियों को बचने का पूरा मौका दिया था। अंत में मजबूर होकर प्रीति शर्मा के परिजन क्षेत्र से ही पलायन कर गए। गोरापड़ाव में मां बेटी पर हमला हुआ जिसमें मां की हत्या हो गई पुत्री कई दिन तक अस्पताल रही, इस मामले में भी कांग्रेस सरकार खामोश नजर आई। धामी सरकार ने जिस तरह अपराध के खिलाफ कदम बढ़ाया है वह काबिले तारीफ कहा जा सकता है। धामी सरकार से जनता को उम्मीद है कि वह जनता के सपनों का उत्तराखंड बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।धामी सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में जितने भी होटल व रिसॉर्ट बने हैं सबकी जांच होगी और जो गलत होगा उसे या तो बुल्डोजर से गिराया जाएगा या सील कर दिया जाएगा। उत्तराखंड की जनता का कहना है राज्य में जितने भी होटल और रिसोर्ट बने हैं वह कहीं न कहीं अपराध के लिए बने हैं। देवभूमि को अय्याशी का अड्डा बनाया जा रहा है। लोग कहते हैं धरातल पर सही से जांच हो तो कहीं न कहीं ये सभी अड्डे कांग्रेस और भाजपा से जुड़े लोगों के निकलेंगे। इधर सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेद भाव के काम करने का मन बनाया है। अंकिता हत्याकांड से ये साफ हो गया है कि उत्तराखंड की जनता अब चुप चाप बैठने वाली नहीं है। हल्द्वानी के लोग प्रीति शर्मा हत्याकांड की फिर से जांच करने के लिए धामी सरकार से मांग कर रहे हैं। अंकिता को न्याय मिलने तक लोग अब चुप नहीं बैठेंगे ऐसा महसूस होता है। धामी सरकार से प्रीति शर्मा को भी न्याय दिलाने की मांग बलवती होती प्रतीत होती है।
🖋🖋जीवन जोशी….
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…