Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अंकिता की मौत से उठते सवालों का होगा समाधान! सीएम पुष्कर धामी पर टिका उत्तराखंड का भविष्य! पढ़ें जनभावना जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

देहरादून। दिल दहला देने वाली घटना से उत्तराखंड गुस्से में है। अंकिता को क्या पता था कि वह जहां नौकरी करने का रही है वहां उसे एक दिन मालिक ही मौत की नींद सुला देगा! पौड़ी के श्रीकोट पट्टी निवासी अंकिता भंडारी भाजपा के पूर्व दर्जा मंत्री विनोद आर्या के रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट सर्विस करती थी। तीन दिन से वह लापता थी जिसकी सूचना परिजनों ने पटवारी को दी लेकिन असरदार आदमी का होटल होने के चलते पटवारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि अंकिता गरीब परिवार से थी। पटवारी ने जब मामले को दबाया तो समाजसेवी लोगों ने इस मामले की उठाया और रिपोर्ट 22 सितंबर को लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर की गई। मामला जब तूल पकड़ गया तो परिजनों के शक पर होटल मालिक के बेटे से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो हकीकत सामने आ गई। मामले को गंभीर मानते हुए सीएम पुष्कर धामी सरकार ने तत्काल जनभावना का सम्मान करते हुए आरोपियों के होटल में रात की ही बुल्डोजर चला दिया जिससे जनता का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ। सीएम ने मामले की जांच डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एस आई टी के हवाले कर जल्द जांच रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही आरोपी के पिता पूर्व दर्जा मंत्री विनोद आर्या को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा आरोपी पुलकित आर्या के भाई अंकित आर्या को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी बर्खास्त कर दिया है। अब सवाल उठता है कि उत्तराखंड में जितने होटल और रिसोर्ट बने हैं उनमें क्या अनैतिक कार्य चलता है! जंगलों को कब्जा करके, गरीबों की जमीनें ओने पौने दामों में खरीद कर जो रिसोर्ट बनाए जा रहे हैं वह जांच का विषय बनते जा रहे हैं। अंकिता की मौत से अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं। क्या उत्तराखंड में बन रहे अंधाधुंध होटल और रिसोर्ट अय्याशी का अड्डा बन रहे हैं ? होटलों में क्या होता है इसकी जानकारी जुटाने के लिए कोई विभाग जिम्मेदार है ? पर्यटन के नाम पर उत्तराखंड को किस दिशा में ले जाया जा रहा है ? उत्तराखंड के इन आलीशान होटलों और रिसोर्ट की मॉनिटरिंग होती है ? तीन दिन से लापता अंकिता की खोज पटवारी ने क्यों नहीं की ये भी गंभीर सवाल खड़े करता है। रसूखदार लोगों का स्थानीय स्तर पर कितना दबदबा है ये इस घटना से साफ होता है। लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में बन रहे अंधाधुंध होटलों और रिसोर्ट जांच के घेरे में हैं। सरकार अवैध रूप से बने होटलों और रिसोर्ट पर बुल्डोजर चलाए ये जनता की आवाज है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है वह इस घटना से बेहद आहत हैं इसलिए अपराधी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे। जनता में इस घटना को लेकर कितना गुस्सा है इसका अंदाजा तब लगता है जब अपराधियों को जनता नंगा करके पीटने लगती है। जनता की भावना का सम्मान करते हुए सरकार ने रात में ही बुल्डोजर चलाया इससे सरकार बैकफुट में जाने से बच गई और धामी सरकार पर लोगों को विश्वास हुआ कि वह जनता के साथ खड़ी है। जनता आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रही है। आरोपी पुलिकत आर्या व उसके साथियों ने क्यों अंकिता की हत्या की इसका खुलासा भी अभी पूरी तरह होना बाकी है। जनता राज्य के सभी होटल और रिसोर्ट की जांच करने को लेकर बयान दे रही है। महिला शक्ति इस घटना से बेहद आहत हुई है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है उनकी सरकार हर अन्याय के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...