बिंदुखत्ता
निकटवर्ती क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे नशाखोरी से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है तथा अनेक बाहरी अराजक तत्व क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी दुर्घटना हो सकती है कई घरों की महिलाएं व क्षेत्रवासी परेशान हैं । इसे लेकर दीपक जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर से मिला व वार्तालाप की त्वरित कार्रवाई हो छापेमारी हो क्षेत्र में निरंतर गस्त लगे और ऐसे अपराधियों को उचित सजा मिले, जिसमें क्षेत्राधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा सभी से सहयोग की अपील की । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी महेश फुलारा , धर्मेंद्र कोरंगा , भूपेंद्र पाठक , विनोद तंत्राड़ी , आनंद रावल , धन सिंह गढ़िया , दीवान भाकुनी ,त्रिलोक सिंह राणा , संजय भट्ट ,खिलाफ सिंह बसेड़ा , गणेश जोशी , दीपक नेगी ,देवेंद्र राणा नरेश गोस्वामी ,दीपक सुयाल , राजेंद्र भट्ट , नवीन कार्की ,भावेश की मौजूदगी रही!
















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO