हल्द्वानी।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार से नैनीताल वह अल्मोड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे श्री भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को 1:15 पर वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से 2:25 पर वह सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे।
सर्किट हाउस में 3:25 तक श्री भट्ट मौजूद रहेंगे जिसके पश्चात वह सर्किट हाउस से कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां शाम 6: 30 मिनट तक रहेंगे इसके पश्चात वह धनखाल गांव अल्मोड़ा में 6:45 पर लोकल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसके पश्चात कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगे।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…