
बिंदुखत्ता । गौला नदी ने इंद्रा नगर में कोहराम मचा दिया है। ठोकरों को दरकिनार कर नदी गांव में प्रवेश कर गई है जिससे दर्जनों परिवार नदी में समा सकते हैं। अब तक कई लोगों की जमीन नदी में समा चुकी है। जनता लंबे समय से मांग कर रही थी लेकिन किसी ने तटबंध नहीं बनाए जिससे आज नदी विकराल रूप धारण कर जमीन निगल रही है। तटीय भाग में रहने वाले लोगों में घरों के बहने का भय हो गया है। नदी किनारे रहने वाले सैकड़ों परिवार दहशत में हैं। जनता का कहना है चुनाव में वादा करने वाले अब गायब हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से बचाव करने की मांग की है। इसके अलावा रावत नगर में भी भू कटाव तेज हो गया है।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…