बिंदुखत्ता । गौला नदी ने इंद्रा नगर में कोहराम मचा दिया है। ठोकरों को दरकिनार कर नदी गांव में प्रवेश कर गई है जिससे दर्जनों परिवार नदी में समा सकते हैं। अब तक कई लोगों की जमीन नदी में समा चुकी है। जनता लंबे समय से मांग कर रही थी लेकिन किसी ने तटबंध नहीं बनाए जिससे आज नदी विकराल रूप धारण कर जमीन निगल रही है। तटीय भाग में रहने वाले लोगों में घरों के बहने का भय हो गया है। नदी किनारे रहने वाले सैकड़ों परिवार दहशत में हैं। जनता का कहना है चुनाव में वादा करने वाले अब गायब हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से बचाव करने की मांग की है। इसके अलावा रावत नगर में भी भू कटाव तेज हो गया है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…