लालकुआं से हल्द्वानी तक रोड में गड्ढे ही गड्ढे
लालकुआं/तीनपानी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलना मौत को दावत देना जैसा हो गया है। लालकुआं से हल्द्वानी जाना जान पर खेलना जैसा हो गया है। दो पहिया वाहन, कार, टेंपो से जाना खतरे से खाली नहीं है। कई लोग इस जानलेवा मार्ग में अपनी जान गंवा चुके हैं। टूटी सड़क से बचने के लिए वाहन गांव के आंतरिक मार्गों में बेखौफ होकर दौड़ रहे हैं जिससे विगत दिनों एक महिला और एक लड़के की दुखद मौत हो गई है। जनता में इस बात को लेकर नाराजगी है कि छह साल से अब तक सोलह किलोमीटर रोड नहीं बन सकी। पूरे मार्ग में जानलेवा गड्ढे हो गए हैं लेकिन कोई सुध लेवा नहीं दिखता।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…