
कंट्रीवाइड इंटरनेशनल की छात्र छात्राओं को शिक्षिकाओं द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय में बताया गया, प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री का ने कहा की विद्यार्थियों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना स्वयं से करना आना चाहिए, कई बार कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं जब हमारे पास संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होते तो हमें हर स्थिति में पूर्ण रूप से तैयार रहना चाहिए । विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ,एक्टिविटी इनचार्ज रिश्ता खंडूरी ,शिक्षिका नेहा पाटनी ,शिक्षिका नेहा पाटनी व अंजना द्वारा विद्यार्थियों को डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई !





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO