
कंट्रीवाइड इंटरनेशनल की छात्र छात्राओं को शिक्षिकाओं द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय में बताया गया, प्रधानाचार्य राहुल शास्त्री का ने कहा की विद्यार्थियों को छोटी-छोटी समस्याओं का सामना स्वयं से करना आना चाहिए, कई बार कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं जब हमारे पास संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होते तो हमें हर स्थिति में पूर्ण रूप से तैयार रहना चाहिए । विद्यालय मीडिया प्रभारी पूजा जोशी ,एक्टिविटी इनचार्ज रिश्ता खंडूरी ,शिक्षिका नेहा पाटनी ,शिक्षिका नेहा पाटनी व अंजना द्वारा विद्यार्थियों को डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई !














More Stories
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….
लालकुआं:- पाकिस्तान से चल रहे युद्ध का असर लालकुआँ में भी दिखा, लालकुआँ पुलिस सड़को पर…. देंखे VIDEO