Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सुनकिया में किया रामलीला मंचन में प्रतिभाग…

खबर शेयर करें -

नैनीताल/रामगढ़। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सुनकिया रामगढ में दिन की रामलीला में प्रतिभाग किया। इसके पश्चात धारी के कसियालेख में स्थानीय कार्यकर्ताओं व जनता से मिलकर समस्याएं सुनी कार्यक्रम के पश्चात कासियालेख धारी से रवाना होकर सूफी गांव मे कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर में राजकीय इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रामगढ़ भ्रमण के अपने दूसरे दिन सूफी ग्राम में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट यहां सूफी ग्राम में पहुंचे । जहां स्थानीय लोगों ने सड़क बिजली पानी सहित कई समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। जिस पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने स्थानीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य जनता को हर सुविधाएं मुहैया कराना है। और धीरे-धीरे दूरस्थ पर्वतीय इलाकों में भी सड़कें मोबाइल कनेक्टिविटी और टेली मेडिसन जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, कुंदन चीलवाल, कृपाल मेहरा, पुष्कर मेहरा, गोपाल रावत, ललित भट्ट, अभिषेक नेगी सहित कई भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...