Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सस्ते फोन की तलाश खत्म! 10 हजार से सस्ते 5 स्मार्टफोन्स, फीचर्स भी दमदार

खबर शेयर करें -

भारत में सस्ता फोन खरीदने वालों की लंबी तादाद है। बाजार में भी बजट सेगमेंट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन इनमें से सही फोन का चुनाव करना मुश्किल हो सकता है। आपके इस काम को आसान करने के लिए हम 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। अगर आप किसी को फोन गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बढ़िया विकल्प बन जाते हैं। 

Realme C11 (कीमत 7,499 रुपये)
अगर आपको डुअल रियर कैमरे वाला फोन चाहिए, तो रियलमी सी11 बढ़िया रहेगा। फोन में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 13MP + 2MP का रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

JioPhone Next (कीमत 6,499 रुपये)
फोन में 5.45-इंच एचडी+ डिस्प्ले और क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसेर दिया गया है। फोन में 2GB रैम, 32GB स्टोरेज मिलती है। इस डुअल सिम फोन में एक सिम जियो पर लॉक है। फोन में 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा, 8MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा और 3,500 एमएएच की बैटरी मिलती है। 

Tecno Spark 8C (कीमत 7,499 रुपये)
टेक्नो के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 1.6GHz ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर, 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 13MP + सेकेंडरी AI लेंस वाला रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। इसके अलावा 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Realme Narzo 50i  (कीमत 7,499 रुपये)
इस डिवाइस में 6.5-इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर मिलता है। फोन में 32GB स्टोरेज के साथ 2GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम के ऑप्शन है। इसमें 8MP का रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Ad
Ad
Ad
Ad