
दूरगामी नयन डेस्क
लालकुआं– स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते कहा कि उन्होंने बिंदुखत्ता का मामला संसद में उठाया था उसके बाद से कार्यवाही प्रगति पथ पर है। उन्होंने कहा कुछ तकनीकी रूप से दिक्कत है उसका भी हल निकाला जाएगा। बताते चलें बिंदुखत्ता की जनता राजस्व गांव के नाम पर दशकों से मतदान करती आ रही है लेकिन आज तक राजस्व गांव का सपना पूरा नहीं हुआ। राजस्व गांव संघर्ष समिति ने सांसद और विधायक पर उम्मीद जताई है कि वह छब्बीस जनवरी तक राजस्व गांव बनाए जाने की घोषणा करेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो जनता फिर आंदोलन को मजबूर होगी। समिति ने कहा है कि इस बार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव नहीं बनाया गया तो फिर कभी नहीं बन सकता! समिति संयोजक ने कहा है जब राम मंदिर निर्माण हो सकता है, धारा 370 हट सकती है तब प्रधान मंत्री कार्यालय इस समस्या का भी समाधान खोजने में सक्षम है। समिति ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उम्मीद जताई है कि वह जनता को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करवाएंगे जैसा की जनता जन प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाए है। प्रस्तुत है केंद्रीय मंत्री *अजय भट्ट* से बातचीत की वीडीओ…
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
लालकुआँ:-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं हल्दूचौड़, विधायक ने करी ये अपील…VIDEO
लालकुआं:- अवैध रूप से लाया जा रहा था 400 कुंतल रेता, वन विभाग ने वाहन किया सीज, चालक फरार…