मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु ने आज सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन सुविधा, परिवहन सेवाओं व सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य में शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग व निगम में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें परफार्मेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए। अच्छा कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व वृद्धि के साथ ही जनता को ऑनलाइन सुविधाएं दिए जाने की दिशा में प्रयास किये जाएं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। जिन कारणों से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए विभाग स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी पूरी रूपरेखा बनाई जाए। बैठक में सचिव परिवहन श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम श्री रोहित मीणा, अपर सचिव परिवहन श्री नरेन्द्र जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त श्री सनत कुमार सिंह समेत परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
UPSC परीक्षा में देवभूमि का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं से मिले कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत… दी बधाईया…