लखनऊ, विशेष संवाददाता। भड़काऊ भाषण देने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद आजम खां को तीन साल की सजा मिलने के बाद अब उनकी विधानसभा सदस्यता भी चली गई है। कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उनकी सदस्यता निरस्त कर दी।
वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने उनकी विधानसभा सीट रामपुर को रिक्त घोषित कर दिया। यह संयोग है कि पिछली विधानसभा के कार्यकाल के दौरान आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म की सदस्यता खत्म कर दी गई थी। इस बार उनकी सदस्यता खत्म हुई। एमपी एमएलए की कोर्ट ने गुरुवार को ही आजम को भड़काऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी।
अब रामपुर में होगा उपचुनाव रामपुर सीट मुस्लिम बाहुल्य है। यह सीट आजम खां का पुराना गढ़ मानी जाती है। अब इस सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प होगा।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…