
देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक कांड के बाद से अटकी हुई आठ परीक्षाओं पर निर्णय के लिए रिटायर्ड आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।
जुलाई में आयोग का पेपर लीक कांड सामने आने के बाद आठ ऐसी परीक्षाओं पर निर्णय नहीं हो पाया है, जिनमें परीक्षा तो हो चुकी है, लेकिन चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। इसमें से एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक और पुलिस रैंकर्स का तो परिणाम भी जारी हो चुका है, जबकि वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार के मामले में रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच गत 11 अक्तूबर को आयोग ने शासन को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह जताते हुए, इन्हें निरस्त करने की सिफारिश की थी। लेकिन चयनित युवाओं के विरोध के चलते आयोग को इस मामले में नए सिरे से विचार करना पड़ा। इसी क्रम में आयोग ने अब एसएस रावत की अध्क्षता में कमेटी गठित करते हुए, इस प्रकरण में जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। इसमें हाईकोर्ट के रिटायर्ड रजिस्ट्रार जनरल बीके माहेश्वरी और आईटीडीए के टास्क फोर्स मैनेजर संजय माथुर को शामिल किया गया है।




More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर बर्खास्ती की कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी ?… देंखे क्या कहती है धारा 14(1)…
उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर बर्खास्ती की कार्यवाही अमल में लाने की तैयारी ?… देंखे क्या कहती है धारा 14(1)…