
देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक कांड के बाद से अटकी हुई आठ परीक्षाओं पर निर्णय के लिए रिटायर्ड आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।
जुलाई में आयोग का पेपर लीक कांड सामने आने के बाद आठ ऐसी परीक्षाओं पर निर्णय नहीं हो पाया है, जिनमें परीक्षा तो हो चुकी है, लेकिन चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। इसमें से एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक और पुलिस रैंकर्स का तो परिणाम भी जारी हो चुका है, जबकि वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार के मामले में रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच गत 11 अक्तूबर को आयोग ने शासन को पत्र लिखकर इन परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह जताते हुए, इन्हें निरस्त करने की सिफारिश की थी। लेकिन चयनित युवाओं के विरोध के चलते आयोग को इस मामले में नए सिरे से विचार करना पड़ा। इसी क्रम में आयोग ने अब एसएस रावत की अध्क्षता में कमेटी गठित करते हुए, इस प्रकरण में जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। इसमें हाईकोर्ट के रिटायर्ड रजिस्ट्रार जनरल बीके माहेश्वरी और आईटीडीए के टास्क फोर्स मैनेजर संजय माथुर को शामिल किया गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल का नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित! पढ़ें तैयारी बैठक में डीएम वंदना ने क्या दिए दिशा निर्देश…
ब्रेकिंग न्यूज: दीपा चंदोला के लिए विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट मैदान में! पढ़ें कमलेश चंदोला ने क्या कहा…
ब्रेकिंग न्यूज: चंदा खत्म होने से रुका कन्या इंटर कॉलेज का कक्ष निर्माण कार्य! पढ़ें ग्रामीणों को अब किसने दिया है आश्वासन…