UKSSSC पेपर लीक केस : उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के मामले में जिस तरह से STF ने जोर शोर से तमाम आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा और कहा था सबके खिलाफ पुरे सबूत हैं लेकिन कोर्ट में सबूत कम पड़ते दिखाई दे रहें हैं जी हाँ हालात ये हैं की 2021की vdo और VPDO भर्ती में गड़बड़ी के लिए पकडे गए 9 आरोपियों क़ो पहले ही ज़मानत मिल गई हैं वही 2016 की VDO भर्ती परीक्षा में जहाँ तत्कालीन अध्यक्ष RBS रावत और कन्याल जैसे अधिकारी जेल में हैं वही इस मामले में अब tecno solution कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपियो और मास्टरमाइंड में से एक राजेश चौहान क़ो ज़मानत मिल गई हैं।
हालांकि अभी उन्हें और मामलों में भी आरोपी होने के चलते जेल से तो नहीं छोड़ा जा सकेगा जब तक वो अन्य मामलों में भी जमानत लें लेते वही अब इस बात की उम्मीद की जा रही हैं की जब घोटाला करने वाली कम्पनी के मालिक क़ो जमानत मिल गई ऐसे में अन्य क़ो भी जल्द जमानत मिल सकती हैं ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता हैं कि क्या केवल पीठ थप थापने के लिए STF गिरफ़्तारी कर रही थी क्या सबूत का आभाव था जो कोर्ट में साफ दिखाई भी दे रहा हैं।वही पूर्व गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर STF पर सरकार का दबाव होने का आरोप लगाया उनके अनुसार असली गुनेहगारो तक stf के हाथ नहीं पहुंचे हैं जिन्हे इन्होने पकड़ा उनपर सारी धाराएं लगा दी लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं हैं जिसके चलते उन्हें ज़मानत मिल रही हैं.
More Stories
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…