Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड(भर्ती घोटाला):क्या सिर्फ युवाओं को शांत कराने के लिए किया जा रहा था गिरफ्तारी का नाटक, आरोपियों को मिली जमानत…

खबर शेयर करें -

UKSSSC पेपर लीक केस : उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के मामले में जिस तरह से STF ने जोर शोर से तमाम आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा और कहा था सबके खिलाफ पुरे सबूत हैं लेकिन कोर्ट में सबूत कम पड़ते दिखाई दे रहें हैं जी हाँ हालात ये हैं की 2021की vdo और VPDO भर्ती में गड़बड़ी के लिए पकडे गए 9 आरोपियों क़ो पहले ही ज़मानत मिल गई हैं वही 2016 की VDO भर्ती परीक्षा में जहाँ तत्कालीन अध्यक्ष RBS रावत और कन्याल जैसे अधिकारी जेल में हैं वही इस मामले में अब tecno solution कंपनी के मालिक और मुख्य आरोपियो और मास्टरमाइंड में से एक राजेश चौहान क़ो ज़मानत मिल गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल का नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित! पढ़ें तैयारी बैठक में डीएम वंदना ने क्या दिए दिशा निर्देश...

हालांकि अभी उन्हें और मामलों में भी आरोपी होने के चलते जेल से तो नहीं छोड़ा जा सकेगा जब तक वो अन्य मामलों में भी जमानत लें लेते वही अब इस बात की उम्मीद की जा रही हैं की जब घोटाला करने वाली कम्पनी के मालिक क़ो जमानत मिल गई ऐसे में अन्य क़ो भी जल्द जमानत मिल सकती हैं ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता हैं कि क्या केवल पीठ थप थापने के लिए STF गिरफ़्तारी कर रही थी क्या सबूत का आभाव था जो कोर्ट में साफ दिखाई भी दे रहा हैं।वही पूर्व गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर STF पर सरकार का दबाव होने का आरोप लगाया उनके अनुसार असली गुनेहगारो तक stf के हाथ नहीं पहुंचे हैं जिन्हे इन्होने पकड़ा उनपर सारी धाराएं लगा दी लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं हैं जिसके चलते उन्हें ज़मानत मिल रही हैं.

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें