Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

तीन दिवसीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का कमिश्नर ने किया उद्घाटन! पढ़ें कितने जनपदों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा! पढ़ें खेल से जुड़ी खबर…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 20 वीं प्रादेशिक अर्न्तजनपदीय 3 दिवसीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रावत द्वारा खेल भावना की शपथ भी दिलाई गई। प्रतियोेगिता में प्रदेश के 13 जनपदों के साथ ही आईआरबी, पीएसी की टीमें हिस्सा ले रही है। आयुक्त श्री रावत ने खिलाडियों को बधाई देते हुये कहा कि विभाग में खेलों के आयोजन होने चाहिए कुछ समय से खेलों का प्रचलन कम हुआ है। इसलिए इस प्रकार के खेलांे के आयोजन होने से खेलों का चलन बढेगा। उन्होंने कहा सभी लोग जो खेलते हैं वे खुश रहते हैं तथा खुशियां बांटते है। श्री रावत ने कहा खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है इससे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। श्री रावत ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 4 करोड की लागत से मिनी स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है जिससे भविष्य में होने वाले अन्य खेलों का आयोजन इस मिनी स्टेडियम में किया जायेगा। इस अवसर पर मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट, एसएसपी हरबंश सिंह, जगदीश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्विकी के साथ ही खिलाडी मौजूद रहे।

Ad
Ad