
*दूरगामी नयन डेस्क* *लालकुआं* । स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते कहा कि उन्होंने बिंदुखत्ता का मामला संसद में उठाया था उसके बाद से कार्यवाही प्रगति पथ पर है। उन्होंने कहा कुछ तकनीकी रूप से दिक्कत है उसका भी हल निकाला जाएगा। बताते चलें बिंदुखत्ता की जनता राजस्व गांव के नाम पर दशकों से मतदान करती आ रही है लेकिन आज तक राजस्व गांव का सपना पूरा नहीं हुआ। राजस्व गांव संघर्ष समिति ने सांसद और विधायक पर उम्मीद जताई है कि वह छब्बीस जनवरी तक राजस्व गांव बनाए जाने की घोषणा करेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो जनता फिर आंदोलन को मजबूर होगी। समिति ने कहा है कि इस बार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव नहीं बनाया गया तो फिर कभी नहीं बन सकता! समिति संयोजक ने कहा है जब राम मंदिर निर्माण हो सकता है, धारा 370 हट सकती है तब प्रधान मंत्री कार्यालय इस समस्या का भी समाधान खोजने में सक्षम है। समिति ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उम्मीद जताई है कि वह जनता को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करवाएंगे जैसा की जनता जन प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाए है। प्रस्तुत है केंद्रीय मंत्री *अजय भट्ट* से बातचीत की वीडीओ…





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…