Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा बिंदुखत्ता राजस्व गांव की कार्यवाही चल रही है! इधर समिति ने दिया छब्बीस जनवरी तक का समय…पढ़ें और देखें वीडीओ केन्द्रीय मंत्री क्या बोले…

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

*दूरगामी नयन डेस्क* *लालकुआं* । स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते कहा कि उन्होंने बिंदुखत्ता का मामला संसद में उठाया था उसके बाद से कार्यवाही प्रगति पथ पर है। उन्होंने कहा कुछ तकनीकी रूप से दिक्कत है उसका भी हल निकाला जाएगा। बताते चलें बिंदुखत्ता की जनता राजस्व गांव के नाम पर दशकों से मतदान करती आ रही है लेकिन आज तक राजस्व गांव का सपना पूरा नहीं हुआ। राजस्व गांव संघर्ष समिति ने सांसद और विधायक पर उम्मीद जताई है कि वह छब्बीस जनवरी तक राजस्व गांव बनाए जाने की घोषणा करेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो जनता फिर आंदोलन को मजबूर होगी। समिति ने कहा है कि इस बार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव नहीं बनाया गया तो फिर कभी नहीं बन सकता! समिति संयोजक ने कहा है जब राम मंदिर निर्माण हो सकता है, धारा 370 हट सकती है तब प्रधान मंत्री कार्यालय इस समस्या का भी समाधान खोजने में सक्षम है। समिति ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उम्मीद जताई है कि वह जनता को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करवाएंगे जैसा की जनता जन प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाए है। प्रस्तुत है केंद्रीय मंत्री *अजय भट्ट* से बातचीत की वीडीओ…

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...