*दूरगामी नयन डेस्क* *लालकुआं* । स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते कहा कि उन्होंने बिंदुखत्ता का मामला संसद में उठाया था उसके बाद से कार्यवाही प्रगति पथ पर है। उन्होंने कहा कुछ तकनीकी रूप से दिक्कत है उसका भी हल निकाला जाएगा। बताते चलें बिंदुखत्ता की जनता राजस्व गांव के नाम पर दशकों से मतदान करती आ रही है लेकिन आज तक राजस्व गांव का सपना पूरा नहीं हुआ। राजस्व गांव संघर्ष समिति ने सांसद और विधायक पर उम्मीद जताई है कि वह छब्बीस जनवरी तक राजस्व गांव बनाए जाने की घोषणा करेंगे और ऐसा नहीं हुआ तो जनता फिर आंदोलन को मजबूर होगी। समिति ने कहा है कि इस बार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव नहीं बनाया गया तो फिर कभी नहीं बन सकता! समिति संयोजक ने कहा है जब राम मंदिर निर्माण हो सकता है, धारा 370 हट सकती है तब प्रधान मंत्री कार्यालय इस समस्या का भी समाधान खोजने में सक्षम है। समिति ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट तथा विधायक डॉ मोहन बिष्ट से उम्मीद जताई है कि वह जनता को ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं करवाएंगे जैसा की जनता जन प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाए है। प्रस्तुत है केंद्रीय मंत्री *अजय भट्ट* से बातचीत की वीडीओ…
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…