देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने वाहनों की फिटनेस जांच सीसीटीवी की निगरानी में करने को कहा है। उन्होंने पहाड़ों में ड्राइविंग के लिए लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही फिटनेस सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से भी ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर में कोई व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव ने उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से नई व्यवस्थाओं को अमल में लाने को कहा।साथ ही कर्मचारियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए परिवहन विभाग और परिवहन निगम में पर्फोमेंस बेस्ड इंसेंटिव की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों के महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहन चालकों के लिए सोने, खाने और नहाने की उचित व्यवस्थाएं की जाए। यात्रियों की सुरक्षा के साथ- साथ वाहन चालकों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। बैठक में सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम रोहित मीणा, अपर सचिव परिवहन नरेन्द्र जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…