जोशीमठ। विश्व धरोहर फूलों की घाटी सोमवार को दोपहर 12 बजे पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। अब अगले वर्ष एक जून को घाटी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। इस वर्ष रिकार्ड 20827 पर्यटकों ने घाटी में कुदरत के नजारों का दीदार किया।
रैंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि, ठंड बढ़ने के कारण 27 अक्तूबर से घाटी में एक भी पर्यटक नहीं पहुंचा। नेगी ने बताया कि, इस वर्ष फूलों की घाटी में रिकार्ड 20827 पर्यटक पहुंचे। जिनमें से 2057 स्वदेशी व 280 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। जिससे पार्क प्रशासन को 3173400 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। 2021-22 में 9404 पर्यटकों के घाटी पहुंचने से प्रशासन को 1393575 रुपये की आमदनी हुई थी। वहीं वर्ष 2020-21 में घाटी में मात्र 916 पर्यटक पहुंचे थे।
More Stories
Breaking News:-बदरीनाथ व केदारनाथ में ग्लेशियर टूटने की भ्रामक खबर फैलाने वालो पर उत्तराखंड पुलिस करेगी यह कार्यवाही… देंखे VIDEO
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने दिया सरकार को झटका, सरकार के इस निर्णय को पलटा, जानें क्या है मामला…
चमोली (हाल-ए-उत्तराखंड) :गर्भवती ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म , गांव में नही है कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डंडो के सहारे लेकर जाने को मजबूर है ग्रामीण…