हल्द्वानी। विगत दिनों मुखानी के कालिका कालोनी में पुलिस कर्मचारी शंकर सिंह की पत्नी ममता की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए किच्छा से आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार भूरा ने दो साल पहले पुलिस कर्मचारी के घर काम किया था, उसने ग्रिल आदि लगाए थे। बताया गया है कि भूरा को कर्ज हो गया था और उसे पता था कि पुलिस कर्मचारी शंकर सिंह की पत्नी ममता अकेली रहती है। इसके चलते वह अपनी बाइक से पुलिस कर्मचारी के घर आता है और छूटे हुए स्थान पर ग्रिल लगाने का नाटक कर फोटो खींचता है। ममता कुछ समझ पाती कि भूरा ने जेब में रखा हैमर निकाला और ममता पर टूट पड़ा। इसके बाद वह ममता के घर से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक , जेवर, पैसे, हैमर सहित आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…