Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हिम्मतपुर, रावत नगर में हाथियों का आतंक! वन विभाग से मुआवजे की मांग

खबर शेयर करें -
दूरगामी नयन डेस्क

बेरीपड़ाव-। हल्द्वानी के ग्राम हिम्मतपुर चौम्वाल में कल रात्रि जंगली टस्कर हाथी ने बड़ा भारी उत्पात मचाया। क्षेत्र के ग्राम वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव में घुस जाने के बाद उसने दूसरे गांव भवानसिंह नवाड़ की तरफ रुख किया और हिम्मतपुर चौम्वाल स्थित राजकीय कन्या हाईस्कूल तथा जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री वाल को दो जगह से तोड़ दिया। जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने वन विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी और किसानों तथा राजकीय विद्यालयों की जंगली हाथी द्वारा तोड़ी गई दिवारों को बनाने हेतु वन विभाग से मुआवजे की मांग की। साथ ही जंगली हाथियों को आबादी क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र चन्द्र दुर्गापाल तथा ग्राम के किसानों प्रमोद चंद, गणेश दत्त शर्मा, तारादत्त शर्मा,नित्यानंद पांडे, कै.बी.डी.पांडे, पूर्व पंचायत सदस्य अंबादत्त शर्मा,जगदीश चंद्र आदि ने मौके का मुआयना किया तथा जंगली हाथी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करने के साथ साथ जंगली हाथियों की विकराल समस्या से निजात दिलाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की।

यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...

इधर बिंदुखत्ता के रावत नगर में भी हाथियों ने दर्जनों किसानों की गन्ने की फसल बरबाद कर दी है।

Ad
Ad
Ad
Ad