Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

स्थापना दिवस और जीवन की कलम! पढ़ें स्थापना दिवस पर विशेष रिपोर्ट..

खबर शेयर करें -

#जीवन_की_कलम_से… #जिसकी_लाठी_उसकी_भैंस! उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया! बाइस सालों में उत्तराखंड राज्य ने कितनी प्रगति की और कितना सरकारें जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सकी ये चिंतन का विषय है! दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने का विषय है। राज्य की जनता को उम्मीद थी कि उत्तराखंड बनने के बाद उसके सपने साकार होंगे। उत्तराखंड बने आज बाइस साल हो गए है लेकिन जनता के सपनों का उत्तराखंड ये नहीं बन सका। 1994 के आरोपी अब तक सजा नहीं पा सके। जनता की मांग के अनुरूप राजधानी नहीं बन सकी। देव भूमि में राक्षसी प्रवृति के लोगों ने कब्जा कर लिया है। बलात्कारी, नशे के सौदागर, भी माफिया, खनन माफिया के साथ ही अब रोजगार माफिया ने राज्य को अपने आगोश में ले लिया है। राज्य बनने के बाद ईमानदारी की बात करें तो हर पांच साल में नेताओं और उनके करीबियों का भला हुआ। महिलाओं की कितनी इज्जत है ये अंकिता भंडारी हत्याकांड से अंदाजा लगाया जा सकता है। आरोपी किस तरह उत्तराखंड में दबंगई दिखाते हैं ये भी अंकिता हत्याकांड से साफ होता है। भोले भाले उत्तराखंड के लोगों को रोजगार देने वाले अपने रिश्तेदारों को रोजगार दे रहे हैं। राज्य बने बाइस साल हो गए लेकिन अब तक रोजगार नीति नहीं बनी। पलायन रोकने वाले नेता खुद पहाड़ों से पलायन कर शहरों में बस गए हैं। खेती का ये हाल है कि जंगली जानवर ने खेती खत्म कर दी है। आज भी रोड, बिजली, पुल, शिक्षा, स्वास्थ के लिए लोग चिल्ला रहे हैं। भूमिहीन दर दर भटक रहे हैं लेकिन सीलिंग कानून नहीं बन सका। हजारों एकड़ सीलिंग की भूमि भू माफिया दबाकर बैठे हैं। रोजगार माफिया हाकम जैसे लोग इस राज्य में पैदा हो गए हैं। अपराधियों ने उत्तराखंड को अपना अड्डा बना लिया है। मूल निवासी को सुविधा नहीं मिल रही बाहरी लोग यहां राज कर रहे हैं। पूरे राज्य में नशा माफिया की मानो समानांतर सरकार चल रही है। राज्य की जनता को सीएम पुष्कर धामी से उम्मीद है कि वह जनता के सपनों का राज्य बनाने की दिशा में नई पहल करेंगे। जल, जंगल, जमीन से लोगों का रिश्ता कमजोर हो रहा है। धरती को खोद कर माफियाओं ने उपजाऊ भूमि कम करो अभियान चला रखा है। ईमानदारी की जगह बेइमानी का मानो खुला राज चल रहा है। जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही है जो चिंता का विषय है। धामी सरकार पर जनता को उम्मीद है कि वह माफिया मुक्त राज्य बनाने की दिशा में पहल करेगी। ✍️✍️ #जीवन_जोशी

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...